New Expressways: हरियाणा समेत इन 5 राज्यों से होकर गुजरेगा ये नया एक्सप्रेसवे, 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई तक की दूरी
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे की सहायता से दिल्ली से मुंबई 12 से 13 घंटे में पहुंच सकेंगे। फिलहाल इस दूरी तय करने में 24 घंटे का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद सफर में 12 घंटे बच जाएंगे। फिलहाल 630 km का मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के 5 राज्यों (हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र) से होकर गुजरता है।
जंगल सफारी एक्सप्रेसवे
दिल्ली को देहरादून से जोड़ने वाला 264 km लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार है। अब जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए आप दिल्ली से देहरादून महज ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार को जोड़ने वाली एक कनेक्टिंग रोड भी बनाई जा रही है।