New Highway: सवा घंटे में पूरा होगा जींद से दिल्ली का सफर , जल्द शुरु होगा नया हाईवे, 2 नए एक्सप्रेसवे से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
सवा घंटे में पूरा होगा सफर
80 किलोमीटर लंबे इस हाइवे के पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, सोनीपत से गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने तक हाईवे का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद अप्रैल में वाहन चालक नये हाईवे पर सोनीपत से जींद तक का सफर सवा घंटे में पूरा कर सकेंगे.
सोनीपत- जींद रेल लाइन पर जल्द रखें जाएंगे गार्डर
सोनीपत शहर से दिल्ली- अंबाला और जींद- सोनीपत रेल लाइन गजरती है। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रख दिए गए हैं। अब सोनीपत-जींद रेल लाइन पर गार्डर रखने का काम बाकी है। गार्डर रखने के बाद पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो जाएगी।
दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे से मिलेगी कनेक्टिविटी
NH- 352A को गांव ईशापुर खेड़ी के पास दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट कर दिया गया है. नये हाईवे के चालू होने के बाद जींद से दिल्ली जाने काय सबसे छोटा रास्ता होने वाला है। अभी जींद से दिल्ली जाने के लिए लोगों को गोहाना व सोनीपत या फिर रोहतक से बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली जाना पड़ता है। वाहन चालकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस हाइवे को गांव बड़वासनी के पास पश्चिमी यमुना नहर के समानांतर बने NH- 334P से भी जोड़ा गया है।