home page

Pension Scheme: अब इन बुजुर्गों को मिलेंगे हर महीने 3500 रुपये, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 अब इन बुजुर्गों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, हर महीने इन सभी बुजुर्गों को हर महीने सरकार 3500 रुपये देने वाली है।
 | 
 अब इन बुजुर्गों को मिलेंगे हर महीने 3500 रुपये
 

Pension Scheme: अब इन बुजुर्गों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, हर महीने इन सभी बुजुर्गों को हर महीने सरकार 3500 रुपये देने वाली है। जिसको लेकर सरकार ने घोषणा कर दी है, आइए जानते है इस बारें में पूरी जानकारी विस्तार से, आखिर किन बुजुर्गों को इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलने वाला है। 


सरकार द्वारा लोगों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी लोगों के लिए अपने स्तर पर योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में बुजुर्गों को लेकर आम आदमी पार्टी ने संजीवनी नाम से योजना शुरु करने की घोषणा कर दी है। ऐसे ही एक और राज्य  सरकार ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। 


हर महीने मिलेगी पेंशन

ओडिशा सरकार की ओर से भी बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके मुताबिक अब 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को 3500 रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी।

इन लोगों को भी मिलेगी ज्यादा पेंशन

बुजुर्गों के साथ-साथ ओडिशा सरकार की तरफ से 80 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगों को भी ज्यादा पेंशन देने की बात कही है। इन सभी को 3500 रुपये पेंशन हर महीने दी जाएगी। सीएम मोहन चरण मांझी के अनुसार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसमें 2024 से ही नया पेंशन अमाउंट लागू कर दिया जाएगा। 

यानी कुल मिलाकर नए वर्ष में न सिर्फ बुजुर्गों बल्कि दिव्यांगों को भी सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी है। इसके तहत सालाना 41000 रुपए लाभार्थियों के खाते में जमा किए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web