home page

Railway News : हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरेगी दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

 रेलवे ने दिल्ली-अमृतसर हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर तैयार करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
 | 
 हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरेगी दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन
 

Haryana : रेलवे ने दिल्ली-अमृतसर हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर तैयार करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर में बुलेट ट्रेन चलाने की प्रस्तावित योजना के मद्देनजर इलाके की व्यवहार्यता की भी जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे ने पंजाब के शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण (पुडा) के साथ मिलकर इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम शुरू कर दिया है। इस परियोजना के लिए पंजाब और हरियाणा के 321 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जल्द ही पंजाब सरकार की ओर से किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए मुआवजा राशि को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि अधिग्रहण के एवज में किसानों को पांच गुना तक मुआवजा दिया जाएगा।


योजना

भारत सरकार ने 2019 में देश में 6 नए हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की योजना बनाई थी, जिसमें दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर भी शामिल है। उत्तर रेलवे पुडा के साथ मिलकर जल्द ही पंजाब की जमीन पर इस कॉरिडोर के हिस्से में आने वाले गांवों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-अमृतसर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर कुल 465 किलोमीटर लंबा होगा। यह कॉरिडोर दिल्ली से शुरू होकर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। इस नए हाई स्पीड कॉरिडोर में चलने वाली बुलेट ट्रेन की स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web