home page

Retirement Planning: बुढ़ापा कटेगा एकदम मस्त, आज से ही शुरू करें इस स्कीम में निवेश, मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

 अगर आपको भी बुढ़ापा काटना है एकदम मस्त, तो आज ही शुरू कर ले इस चीज में निवेश शुरू। आज ही आप अगर बुढ़ापे के लिए सेविंग करेंगे तभी जाकर आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते है। 
 | 
 बुढ़ापा कटेगा एकदम मस्त, आज से ही शुरू करें इस स्कीम में निवेश
 

Retirement Planning : अगर आपको भी बुढ़ापा काटना है एकदम मस्त, तो आज ही शुरू कर ले इस चीज में निवेश शुरू। आज ही आप अगर बुढ़ापे के लिए सेविंग करेंगे तभी जाकर आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते है। 

आज ही आपको ये जानना जरूरी है की कितने पैसे चाहिए और कहां पैसा निवेश करें, ताकि तगड़ा रिटर्न मिले। अगर आप जितना लेट करोगे उतना ही मुनाफा आपको कम मिलेगा। और जितना ज्यादा आप इनवेस्टमेंट करोगे उतना ही जयद मुनाफा मिलेगा। इसलिए निवेश करते समय किसी भी चीज का रिस्क जुरु जान लें ताकि आपका पैसा सेफ भी रहें।  रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे बेहतर है NPS (National Pension System), जिससे थोड़ा-थोड़ा निवेश करने से आप Retirement तक 5 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से...


क्या है फॉर्मूला?

ये फॉर्मूला हर किसी पर लागू नहीं होता है।  यह फॉर्मूला सिर्फ उन युवाओं पर लागू होगा, जिन्होंने हाल ही में नौकरी की शुरुआत की है। मान लेते हैं आप Retirement पर यानी 60 साल की उम्र में 5 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं और 25 साल की उम्र से पहले ही आपकी नौकरी लग गई है। अगर आप 25 साल की उम्र से ही अपनी सैलरी से हर रोज 442 रुपये बचाकर उसे NPS में लगाना शुरू कर दें तो Retirement पर आपके पास आसानी से 5 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे। 


कैसे बनेंगे 5 करोड़?

अगर आप रोज 442 रुपये बचाते हैं तो इसका मतलब है कि आपको हर महीने करीब 13,260 रुपये जमा करने होंगे। 25 साल की उम्र से ही आप निवेश शुरू कर देंगे तो 60 साल की उम्र तक आप 35 सालों तक निवेश करेंगे। अगर आपने ये पैसे NPS में लगाए हैं तो वहां पर आपको औसतन 10 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा। इस तरह कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट मिलते-मिलते आपके पैसे 60 साल की उम्र में 5।12 करोड़ रुपये बन जाएंगे।

पावर ऑफ कंपाउंडिग

NPS में अगर आप हर महीने 13,260 रुपये निवेश करते हैं तो 35 साल में आप कुल 56,70,200 रुपये का निवेश करेंगे। अब सवाल ये उठता है कि अगर निवेश 56।70 लाख रुपये का हुआ है तो 5 करोड़ रुपये कहां से आएंगे। दरअसल यह मुमकिन होगा पावर ऑफ कंपाउंडिंग से। इसके तहत आपको हर साल अपने मूलधन पर तो ब्याज मिलेगा ही, साथ ही उस मूलधन पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। ऐसे में जब तक आप 35 साल तक 56।70 लाख रुपये जमा करेंगे, तब तक आपको कुल 4।55 करोड़ रुपये का तो ब्याज ही मिल चुका होगा। इस तरह आपका कुल निवेश 5।12 करोड़ रुपये हो जाएगा।

हाथ में होंगे 5।12 करोड़ रुपये?

ऐसा कहना गलत होगा कि Retirement पर आपके हाथ में 5।12 करोड़ रुपये होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 60 साल बाद जब NPS मेच्योर हो जाएगा, तो आप सिर्फ 60 फीसदी रकम ही निकाल सकते हैं। यानी आप करीब 3 करोड़ रुपये निकाल सकेंगे, जबकि बचे हुए करीब 2 करोड़ रुपये आपको किसी एन्युटी प्लान में लगाने होंगे। बता दें कि इस एन्युटी प्लान की बदौलत आपकी सारी जिंदगी पैसे मिलते रहेंगे। 

पहले पैसे निकाल सकते हैं?

NPS की मेच्योरिटी ही आपके 60 साल का होने के बाद होती है। ऐसे में आप 60 साल से पहले NPS के पैसे नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई इमरजेंसी पड़ जाए या किसी बीमारी, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ हद तक रकम निकाली जा सकती है। ध्यान रहे कि पैसे निकालने के नियम कभी भी बदले जा सकते हैं तो आपको जब पैसे निकालने हों, उससे पहले NPS के नियमों को पढ़ लें। वैसे कोशिश हमेशा यही करनी चाहिए कि NPS के पैसे Retirement के बाद ही निकालें, ताकि आपका बुढ़ापा सुकून से कट सके।

हर महीने करीब ढ़ाई लाख रुपये

अगर सारा का सारा कॉर्पस आप किसी एन्युटी प्लान में लगा देते हैं तो आपको हर महीने ढेर सारा पैसा मिलेगा। मान लीजिए कि आपको 5-6 फीसदी की ब्याज दर आसानी से मिल ही जाएगी। ऐसे में 5।12 करोड़ रुपये पर आपको सालाना 25।60- 30।72 लाख रुपये मिलेंगे। यानी हर महीने आपको 2।13-2।56 लाख रुपये सैलरी की तरह मिलेंगे। 


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web