Robert Vadra: जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा पैदल ही घर से ED दफ्तर पहुंचे, BJP पर लगाए ये आरोप
Apr 15, 2025, 14:42 IST
|
गुरुग्राम
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज, मंगलवार को पैदल ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचे। जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले में पूछताछ होगी। ED ने जमीन सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए उन्हें दूसरा समन भेजा था। वाड्रा इससे पहले 8 अप्रैल को भेजे गए पहले समन पर पेश नहीं हुए थे।
Also Read - Weather Update: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज।
ED ऑफिस जाते हुए वाड्रा ने कहा- "जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।
वहीं वाड्रा के ED दफ्तर जाते हुए उनके साथ मौजूद समर्थकों ने ''जब जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है'' के नारे लगाए। वाड्रा के ED दफ्तर पहुंचने तक कांग्रेसी नारेबाजी करते रहे।