home page

हरियाणा में युवती समेत 3 की गोली मारकर हत्या, जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए आए थे पंचकूला

 | 

हरियाणा के पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में एक युवती सहित तीन युवाओं की हत्या कर दी गई। रात लगभग 3 बजे घटना हुई है। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। रात को किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है।

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज वासी जिरकपुर की जन्म दिवस की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने  8/10 लड़के व  8/10 लड़कियों आए थी । जो थाना क्षेत्र पिंजौर की अमरावती चौंकी के एरिया के गांव बुर्ज कोटिया में पडता हैं।  


बताया जा रहा है कि इस होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में 2 लड़के एक लड़की बैठे थे जिन पर अज्ञात लोगों ने एक गाड़ी में आ कर फायरिंग कर दी । 15/16 फायर हुए जिससे 3 लोगों की मौत हुई। जिसमें विक्की और विनित वासी दिल्ली व एक लडकी निया वासी हिसार कैंट की मौत हो गई।

सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार है। डी.सी.पी. मुकेश मल्होत्रा, डी.सी.पी. मनप्रीत सूदन, डी.एस.पी. कालका व चौकी ईचार्ज अमरावती मौके पर मौजूद हैं पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।

नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौषिक, ए.सी.पी. अरविंद कंबोज, क्राईम ब्राच सै. 26 पंचकुला रहे मौजूद। मृतकों के दोस्तो से पुछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे है।

आपको बता दें कि मृतक विक्की के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया गया था, दिल्ली निवासी विक्की अपराधी किस्म का था।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web

News Hub