Traffic Rule: अब मोबाइल से फोटो खींचकर पुलिस नहीं काट पाएगी चालान, आदेश जारी
अब मोबाइल से चालान नहीं कटेगा
अब बिहार ट्रैफिक पुलिस मोबाइल फोन से फोटो लेकर चालान नहीं काट पाएगी। क्योंकि इसके लेकर अहम आदेश जारी कर दिया गया है। इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक यानी ADG यातायात की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है। ये निर्देश IG, DIG, SP को दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अब प्रदेश में कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोबाइल से फोटो खींचकर चालान नहीं बनाएगा।
सख्ती से होगा इसका पालन
बता दें कि इस तरह का नियम पहले से ही प्रभावी है लेकिन अब इस निमय का सख्ती से पालन किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को यह अधिकार नहीं है कि वह अपने मोबाइल से ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर फोटो लें और चालान काटें।
तो कैसे कटेगा चालान
अगर ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है तो उनके पास हैंड हेल्ड डिवाइस यानी एचएचडी का होना जरूरी है। इससे ही फोटो खींचकर वाहन चालक का चालान काटा जा सकता है। साथ ही उससे जुर्माना भी वसूला जा सकता है।
क्यों लिया गया फैसला
मोबाइल फोन से फोटो खींचकर चालान नहीं काटने वाले निर्देश के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में की शिकायते आ रही थी। कई जिलों में सिपाही या पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरे से गाड़ियों की नंबर प्लेट की फोटो लेकर बाद में HHD से ई-चालान बना दे रहे थे। जो गैर कानूनी है। यही नहीं दारोगा रैंक के नीचे के पुलिसकर्मी की ओर से वाहन चालकों को चालान का डर दिखाकर जुर्माना भी वसूला जा रहा था।