Mausam Update: इस दिन से एक्टिव होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, जानें कहां- कहां होगी बारिश ?
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। शीतलहर और घने कोहरे कारण जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है।
Jan 13, 2025, 15:52 IST
|
Mausam Update: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। शीतलहर और घने कोहरे कारण जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है। बीते दिनों हुई हल्की बारिश की वजह से धुंध से थोड़ी राहत मिली। लेकिन सोमवार सुबह से एक बार फिर कई राज्य घने कोहरे की चपेट में आ गए।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम में हो रहे इस बदलाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
बारिश के साथ- साथ गिरेंगे ओले
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से राज्य में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाव के 18 जिलों में बादल छाने और बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि के आसार है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस वजह से कई जिलों में बारिश के साथ साथ ओले भी गिर सकते है।