Weather Update: हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, शीतलहर के बीच कई जिलों में होगी बारिश
Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब और राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 10 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन राज्यों में मौसम करवट ले सकता है और फिर 11-12 को बारिश के आसार है।
हरियाणा में कब होगी बारिश ?
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कल यानि 10 जनवरी की रात से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
कल रात से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से हवाओं की दिशा बदलेगी। जिससे 11–12 जनवरी को मौसम फिर करवट लेगा। इस दौरान राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम में बदलाव के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। उत्तरी और उत्तर–पश्चिमी हवाओं की वजह से रात का तापमान और गिरेगा।
राजस्थान पंजाब में भी बारिश के आसार
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 -11 जनवरी को राजस्थान में भी बारिश की संभावना है। इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यहां 10 जनवरी की रात से जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने यहां भी 11 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।