home page

कूलर की हवा को बनाएं सुपर कूल, जानिए ये आसान और सस्ता तरीका

Make the air of the cooler super cool, know this easy and cheap way

 | 
Summer Cooling Tips, summer Cooling idea, best Tips Cooling, कूलर से ठंडी हवा केसे ले, summer best Tips, best Cooling Tips
Summer Cooling Tips: कूलर में नमक के साथ डाल दें 10 रुपए की ये चीज... कूलर के सामने AC भी फेल
Summer Cooling Tips: सभी जानते हैं कि चिलचिलाती धूप और उमस में पंखे-कूलर की हवा भी काम नहीं आती है. ऐसे में आप ये उपाय ट्राई कर सकते हैं.
दोस्तों गर्मियों के सीजन में अगर आप भी एसी जैसी ठंडी हवा लेना चाहते हैं तो अपने घर में रखे कूलर में इस ट्रिक का इस्तेमाल करें. कूलर में पानी भरकर उसमें ये चीज़ मिला दें तो इससे एक दम ठंडी हवा मिलेगी. जिससे आपको एसी का एहसास होगा.
अगर आप कूलर में बर्फ डालते हैं तो वह जल्दी ही पिघल जाएगी.लेकिन अगर उसमें नमक को मिला दें तो बर्फ जल्दी नहीं पिघल सकेगी और देर तक कूलर से ठंडी हवा मिलती रहेगी.
कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा लेने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है.मात्र 10 रुपए की बर्फ को लाकर कूलर में डाल दें.भयंकर गर्मियों में कूलर एसी जैसी ठंडी हवा देने लगेगा.
अक्सर लोग गर्मियों में एसी का प्रयोग करते हैं. वही कूलर भी अधिक तापमान होने पर गर्म हवा देने लगता है. लेकिन इस ट्रिक से अधिक गर्मी में कूलर एसी की तरह काम करने लगेगा.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web