Haryana : हरियाणा में वोटिंग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प...
Oct 5, 2024, 14:43 IST
|
Haryana : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के ख्वाजा कलां और गुलालता गांव में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 जुलाई, 2023 को वीएचपी की 'ब्रजमंडल यात्रा' के दौरान नूंह में दंगे भड़क गए थे, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। दंगे एक बार-बार होने वाला मुद्दा था, इसके लिए उम्मीदवार एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे थे। जिसके चलते झड़प हो गई और पुलिस को मौके पर आकर मामला शांत कराना पड़ा। वहीं प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 36.69% वोटिंग हुई है। वहीं सुबह 11 बजे के आसपास यह 22.7% थी और सुबह 9 बजे 9% दर्ज की गई थी। पंचकुला (25.8%), गुड़गांव (27.7%) और सोनीपत (33%) उन जिलों में से थे। जहां सबसे कम मतदान हुआ है। इसी बीच सीएम और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा कि हवा भाजपा के पक्ष में है।'' 'हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है और लाडवा में बड़े अंतर से कमल खिलेगा... कांग्रेस को सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता, उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी सपने देखे थे लेकिन उन्हें अपने काम पर नजर डालनी चाहिए।