Haryana : हरियाणा में आज खत्म होगा चुनाव प्रचार, कुमारी सैलजा पहुंची दिल्ली, प्रदेश की राजनीति में मची खलबली
Oct 3, 2024, 12:59 IST
|
Haryana News : हरियाणा में आज यानी गुरुवार को 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा ने गुरुवार की सुबह सोनिया गांधी से मुलाकात की है। यहां मुलाकात 10 जनपथ में हुई है। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे की बैठक हुई है। इस बैठक के बाद सैलजा मीडिया से बात किए बिना ही अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गईं। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा की इस मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। वहीं पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के गुट भी ये ही सोच रहा है कि आखिर कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से अचानक मुलाकात क्यों की। हालांकि, कुमारी सैलजा की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि कुमारी सैलजा हुड्डा गुट के टिप्पणी करने से नाराज हो गई और 12 दिन तक उन्होंने प्रचार से दूरी बना ली थी।