Haryana Election : एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले अनिल विज, कहा - Exit पोल की पोल पहले भी खुल चुकी
Oct 6, 2024, 10:24 IST
|
Haryana Election : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुकी है। अब 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। वोटिंग की गिनती से पहले एग्जिट पोल सामने आया है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है। एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है। अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल की पोल कई बाल खुल चुकी है। विज ने कहा कि मुझे अंबाला कैंट का पता है, जहां से मैं भारी मतों से जीतूंगा। विज ने कहा कि बीजेपी ही हरियाणा में सरकार बनाएगी। वहीं विज ने जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वहां से धारा 370 हटाने के बाद से वहां की आतंकवादी घटनाओं में 80 प्रतिशत कमी आई है। बस इतना ही नहीं टूरिस्ट वहां जाना शुरू हो गए हैं, जिससे उनका रोजगार चलता है। वहां जी 20 की कन्वेंशन हो गई, वहां उन लोगों को वो सारे अधिकार मिले जो बाकी हिन्दुस्तानियों को मिलते थे। लोग धारा 370 हटा कर जब खुश हैं तो वह बीजेपी को वोट डालेंगे।