home page

Haryana News: हरियाणा में कुमारी सैलजा ने फिर ठोकी सीएम पद की दावेदारी, साथ ही कही ये बड़ी बात...

 | 
Haryana News: हरियाणा में कुमारी सैलजा ने फिर ठोकी सीएम पद की दावेदारी, साथ ही कही ये बड़ी बात...
Haryana News : हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस नेता और सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में फिर से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं सीनियर नेता हूं और मेरा वजन इतना है कि कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा ने कहा अगर कांग्रेस जीतती है तो सीएम का चयन पार्टी हाईकमान करेगा। लेकिन मुझे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दरअसल, कुमारी सैलजा काफी समय से सीएम पद की दावेदारी कर रही हैं। हालांकि, टिकटों के वितरण में उपेक्षा और गलत चेहरों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए कुमारी सैलजा ने कई दिनों तक चुनाव प्रचार से दूरी भी बनाकर रखी थी। हालांकि, राहुल गांधी के मनाने पर सैलजा असंध में उनकी रैली के मंच पर नजर आई थी। इसके बाद भी कुमारी सैलजा ने सारे कार्यक्रम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अलग ही किये है। वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी रैलियों में सांसद दीपेंद्र की पीठ थपथपाकर गए हैं। ऐसे में चर्चा है कि दीपेंद्र हुड्डा भी सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं।

सोनिया गांधी से नहीं बल्कि राहुल गांधी से की थी मुलाकात

सैलजा ने बताया कि गुरुवार को उनकी नई दिल्ली में सोनिया गांधी से नहीं बल्कि राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी हाईकमान ने अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी के बारे में बता दिया था। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा ने कहा कि मेरा वजन इतना है कि शीर्ष पद के लिए आगे माना जा सकता है। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि मीडिया को लगता है कि जो 10 साल सीएम रहे, उससे बड़ा कोई नेता नहीं है। लेकिन बता दूं कि 2005 तक भजनलाल थे, तब भी मीडिया वालों को भजनलाल ही दिखते थे। उनके अलावा कोई दूसरा दिखता नहीं था।  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web