Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब महज 3 घंटे में पूरा होगा कटरा से श्रीनगर का सफर
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां का प्राकृतिक वातावरण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां एक अलग तरह की शांति का अनुभव होता है, जिसके कारण हर कोई यहां रहना चाहता है। कश्मीर की खूबसूरत वादियों की खूब तारीफ की गई है और इसके बारे में काफी कुछ लिखा भी गया है।
करोड़ों देशवासियों को बड़ी सौगात
अब समय आ गया है जब देशवासी इसका लुत्फ अपनी आंखों से उठा सकेंगे। कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से हवाई मार्ग से जुड़ी हुई थी, लेकिन अब तक वहां ट्रेन नहीं जाती थी। लेकिन अब श्रीनगर भी ट्रेन के जरिए देश के दूसरे हिस्सों से जुड़ गया है।
भारतीय रेलवे ने नए साल पर करोड़ों देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। कटरा-बनिहाल रेल रूट पर ट्रायल रन पूरी तरह सफल रहा है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों की समय सारिणी भी घोषित कर दी है। जल्द ही इसकी तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। अब कटरा से श्रीनगर का सफर महज 3 घंटे में पूरा हो जाएगा।
ट्रेन की टाइमिंग इस प्रकार होगी
वंदे भारत ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह श्रीनगर स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी। इस तरह कटरा से श्रीनगर महज तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग
पहली मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 9:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:10 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दूसरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
श्रीनगर से पहली मेल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:45 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन दोपहर 12:05 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। श्रीनगर से दूसरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन शाम 6:30 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।