हनुमान जी की कृपा से बनते है हर बिगड़े काम, बस आज मंगलवार के दिन जरूर करे ये काम...
आपको बता दें कि मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। साथ ही इस दिन का संबंध मंगल देव से भी है। मंगलवार के दिन बजरंबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
मंगलवार के ये हैं अचूक उपाय
आपको बता दें कि मंगलवार के दिन यदि बार-बार आर्थिक नुकसान होता है, या तंगी होती है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान जी के मंत्र - ऊँ हं हनुमते नम: का 21 बार जप करें। जल्द ही आपकी डांवाडोल आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी
इसी के साथ ही आपके कामों में यदि बार-बार रुकावट आ रही है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा लेकर हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी के चरणों में रख दें। इसके बाद फिर भगवान हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएंञ इसके बाद मौली का धागा निकालकर अपने हाथ में बांध लें और बाकी मौली मंदिर में रखी रहने दें, आपके काम तेजी से बनेंगे। आप खूब कामयाबी पाएंगे
इसी के साथ ही बुरी नजर से बचने के लिए मंगलवार को छोटा सा मिट्टी का बर्तन लें, उसमें शहद डालकर कपड़े या मिट्टी की प्लेट से ढंक दें, इसके बाद फिर इसे हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी के पास रख आएं, आपकी जिदंगी हमेशा खुशियों से महकता रहेगा।
इसी के साथ ही हर कार्य में कामयाबी पाने के लिए और तेजी से तरक्की करने के लिए मंगलवार को सफेद कोरे कागज पर केसरीया सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर 11 बार राम नाम लिख लें, इसके बाद फिर इस कागज को सुखाकर मोड़ लें और अपने पर्स में रख लें। यह उपाय आपको तेजी से तरक्की की रास्ते पर ले जाएगा।
आपकी मेहनत के बाद भी कामयाबी नहीं मिल रही है तो मंगलवार को हनुमान जी के अलावा देवी जी की पूजा करेंसुबह के वक्तस्नान करने के बाद विधि-विधान से धूप-दीप लगाकर, भोग अर्पित करें। फिर देवी मां का ध्यान करते हुए चावल से हवन करें। उनसे खूब धन-दौलत और कामयाबी देने की प्रार्थना करें
नोट : ये जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।