Cyclone Dana : भयंकर चक्रवात 'दाना' की रफ्तार हुई तेज, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
चक्रवात दाना प्रचंड रूप ले चुका है. इसके कारण से हवा की गति 120 किलोमीटर/घंटा तक पहुंच सकती है। इसी की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की उम्मीद है। इसी को लेकर सैकड़ों ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।
चक्रवात दाना को लेकर आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने बताया है कि चक्रवात दाना ने उत्तर पश्चिमी भाग में गति की है। चक्रवात की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके आगमन की प्रक्रिया लगातार हो रही है।
धीरे-धीरे चक्रवात के कमजोर होने की भी उम्मीद है। आज भी उत्तर ओडिशा में भारी बारिश होने की उम्मीद है। कुछ स्थानों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसका प्रभाव आज सारे प्रदेश में रहेगा हालांकि शनिवार तक इसका(चक्रवात दाना) प्रभाव बहुत कम हो जाएगा।
ओडिशा में तेज बारिश के साथ तूफानी हवाएं
तेज हवाओं और भारी बरसात के कारण धामरा, भद्रक में तबाही देखने को मिली। राज्य में चक्रवाती तूफान दाना के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। ओडिशा के कई एरिया में तेज हवाएं और भारी बरसात जारी है. चक्रवात दाना के मद्देनजर बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद है, जहां सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।