बिजली गिरने और आंधी-बारिश से तबाही: बिहार में 38, उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान
Destruction due to lightning and storm: 38 people died in Bihar, 22 in Uttar Pradesh, CM announced compensation
Apr 11, 2025, 14:52 IST
| बिजली गिरने से मौत बिहार आंधी बारिश हादसा यूपी में मौसम का कहर Bihar lightning deaths Uttar Pradesh storm डेथस बिहार में 38 मौतें उत्तर प्रदेश में 22 मौतें आंधी तूफान से तबाही नीतीश कुमार मुआवजा बिहार आपदा राहत मौसम विभाग चेतावनी आपदा न्यूज़ बिहार यूपी बिजली गिरने की खबर आंधी तूफान अपडेट
बिहार और उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई है। 10 अप्रैल 2025 को बिजली गिरने, आंधी और तेज़ बारिश की वजह से बिहार में 38 और उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई है।
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 अप्रैल को नालंदा में सबसे अधिक 18 मौतें हुईं। इसके अलावा सीवान में 2, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में 1-1 व्यक्ति की जान गई।
वहीं, 9 अप्रैल को जारी हुए आंकड़ों में बताया गया कि बेगूसराय में 5, दरभंगा में 4, मधुबनी में 3 और समस्तीपुर में 1 व्यक्ति की मौत बिजली गिरने के कारण हुई थी।
इस प्राकृतिक आपदा पर दुख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश में भी हालात चिंताजनक रहे। कई जिलों में तेज़ हवाओं और बिजली गिरने से जनहानि हुई है। यूपी प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी तेज़ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और सतर्कता बरतें।
WhatsApp Group
Join Now
WhatsApp channel
Join Now