Haryana Weather Today: हरियाणा- पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुरू हुई बारिश, ठंड की होगी वापसी
इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 23 फरवरी तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई थी।
सीएम की शपथ से पहले सुहाना हुआ मौसम
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की शपथ से पहले ही दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। आज देर रात से ही दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश भी हो रही है।
बीते कुछ दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज धूम निकलने से दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। लेकिन अब बारिश होने की साथ ही तापमान में गिरावट की संभावना है।
आज पूरे दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में गरज चमक के साथ बारिश होगी। दिल्ली-एनसीआर इलाके में आज देर रात से ही बारिश हो रही है। मौसम काफी सुहाना हो चुका है।