Weather Update: राजस्थान में बारिश हुई..गंगानगर में पारा 39 डिग्री पर पहुंचा, मौसम शुष्क रहने से गर्मी तेज हो रही
Weather Update: अब तक औसत से 61 फीसदी ज्यादा बरसात
Weather Update: राजस्थान के कुछ शहरों में आज दिन में मौसम बदला। शाम करीब 4 बजे राजसमंद के आमेट में तेज बारिश हुई। वहीं, इससे पहले सीकर, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर और दौसा के बांदीकुई में हल्की बारिश हुई। इससे उमस बढ़ गई। वहीं, कई शहरों में बादल छाए रहे। वहीं, गंगानगर में पारा 39.1 डिग्री पर पहुंच गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बारां जिले के अटरू में 50MM दर्ज हुई। बारां के छबड़ा में 5, दौसा के बांदीकुई में 18, भरतपुर के डीग में 2, जयपुर के आंधी में 2, कोटपूतली में 3, झालावाड़ के खानपुर में 6, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 8, करौली के हिंडौन में 10, अलवर के नीमराणा में 3, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 6 और नीमकाथाना में 5MM बरसात हुई। इनके अलावा अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर, धौलपुर, भरतपुर के अन्य कुछ इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई।
इसलिए कम हो रही बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अब भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से उत्तर की तरफ बनी हुई है। ये ट्रफ वर्तमान में फरीदकोट, लुधियाना, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी होकर गुजर रही है। इसके कारण कोर जोन राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा के एरिया में बारिश बहुत कम हो रही है।
श्रीमाधोपुर में रविवार सुबह 7:45 बजे से ही हल्की बारिश का दौर शुरु हुआ। रुक-रुककर बारिश की हल्की फुहार का दौर सुबह 11 बजे तक जारी रहा।
पश्चिमी राजस्थान में तेज होती गर्मी
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में लगातार मौसम शुष्क रहने से गर्मी तेज होती जा रही है। रविवार गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में तापमान 38, बाड़मेर में 37.6, बीकानेर में 38.4, फलोदी, हनुमानगढ़ में 37-37, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ में 35-35, पिलानी में 36.7, कोटा, उदयपुर में 33.4, अजमेर में 33.8, भीलवाड़ा में 33, जालौर में 35.1, पाली में 33.2, अलवर में 32.6, नागौर में 34.7 और राजधानी जयपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
अब तक औसत से 61 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 61 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 9 अगस्त तक 267MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 429.9MM बरसात हो चुकी है।
नीमकाथाना में सुबह अचानक मौसम बदल गया। अल सुबह इलाके में हल्की बारिश शुरू हुई।