अमीर बनना है तो करें इस फल की खेती,

इससे वह प्रति एकड़ 5 से 6 लाख रुपये की कमाई कर सकता है.

जालना जिले के मछिंदरनाथ चिंचोली के एक युवा किसान ने अंजीर की खेती के बाद पहले साल में एक से डेढ़ लाख की आय अर्जित की है.

अंजीर की खेती का प्रयोग किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का नया जरिया साबित हो रहा है.

इसके लिए सबसे पहले जेसीबी से 12 गुना 15 की दूरी पर गड्ढे खोदे

इसमें पाला-पचोला और सड़े हुए गोबर का उपयोग करके पेड़ लगाए गए.

प्रारंभ में खाद की मात्रा 10 किलो गोबर, 10 किलो खाद, 5 किलो वर्मीकम्पोस्ट रखी गई.

जब अंजीर पक जाएं तो उनका मुरब्बा बनाया जा सकता है.