Vastu Plant: घर या ऑफिस मे  इन कांटेदार पौधों को लगाना माना गया है अशुभ, जानें वास्तु टिप्स

घर के अंदर कैक्टस, नागफनी, आदि जैसे पौधे भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए. ये पौधे निगेटिव एनर्जी से भरपूर होते हैं. घर में लगाते ही घर का सुख-चैन छीन लेते हैं.

नींबू का पौधा नहीं लगाना चाहिए. घर से थोड़ी दूरी पर नींबू का पौधा लगाया जा सकता है.

अमर बेल तेजी के साथ बढ़ती है और धीरे-धीरे अन्य पौधों पर भी लिपट जाती है. इसलिए इसे निगेटिव पौधों की गिनती में रखा जाता है.

मेहंदी का पौधा लगा लेते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इस पौधे को लगाना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि नेगिटिव एनर्जी इस पौधे की तरफ जल्दी आकर्षित होती हैं.

घर के आगे और पीछे कांटे या दूध वाले पौधों को नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से शत्रु से भय और धन का नाश होता है।

वहीं अग्निकोण में बरगद, पीपल, पाकड़ और गूलर का पेड़ भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए।

वास्तु जानकारों की मानें तो घर पर कटहल का पेड़ लगाने से आर्थिक स्थिति बदहाल हो जाती है।