तरक्की मे बाधा लेकर आते है ये पौधे तुरन्त घर से हटाये
हमारे देश में पौधों का बहुत महत्व होता है
घर सजाने से लेकर हवा को साफ करने तक में पौधों का महत्व है
कुछ पौधे हैं जो घर में बरकत लाते हैं तो कुछ पौधे तरक्की रोक देते हैं
घर में ईमली का पौधा ना लगाएं, नकारात्मक शक्ति बढ़ जाती है
बोनसाई का पौधा घर के भीतर ना लगाएं, तरक्की रुकजाती है
पौधे लगाने से घर की तरक्की रुक जाती है
ऐसे पौधे जिसमें दूध निकलते हैं उन्हें घर के अंदर ना लगाएं
इसके साथ ही कुछ पौधों के वास्तु महत्व होते हैं