2025 तक बनकर तैयार होगा ये Expressway, जुड़ेंगे ये सभी राज्य

अमृतसर-जामनगर Expressway भारत का दूसरा सबसे लंबा Expressway है।

इस Expressway के साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस Expressway के बनने के बाद अमृतसर से जामनगर की दूरी 1430 KM से घटकर 1256 KM रह जाएगी।

ये Expressway देश के चार राज्यों राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात को जोड़ेगा।

अमृतसर-जामनगर Expressway पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है।

इस Expressway से अमृतसर से जामनगर की दूरी मात्र 13 घंटे में पूरी हो जाएगी।