मुख्यमंत्री कप2024:- जीत पर मिलेगा 2 लाख का इनाम.. यहा करे आवदेन
Feb 26, 2024, 13:42 IST
|
मुख्यमंत्री कप2024, खंड स्तर पर 28 फरवरी से 4 मार्च तक व जिला स्तर पर 5 मार्च को, जोन स्तर पर 7 मार्च को व राज्य स्तर पर 9 मार्च को होगा प्रतियोगिता का आयोजन सीएम कप में भाग लेने के लिए 27 फरवरी तक करवाएं रजिस्ट्रेशन जीत पर मिलेगा 2 लाख का इनाम सिरसा, 25 फरवरी। मुख्यमंत्री कप2024 के लिए 14 से 23 आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इन खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी विभागीय पोर्टल https://haryanasports.gov.in/em-cup-2024/ पर 27 फरवरी शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कहीं इंटरनेट संबंधी समस्या है तो टीम कैप्टन सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों के साथ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2 लाख रूपये, डेढ लाख रूपये व एक लाख रूपये नगद ईनाम दिया जाएगा। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री कप (मुख्यमंत्री कप2024) का आयोजन 28 फरवरी से 09 मार्च तक खंड, जिला व राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन 06 खेलों कबड्डी, वालीबाल, हैंडबाल, खो-खो, फुटबॉल तथा बास्केटबाल (लड़के व लड़किया) में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर 28 फरवरी से 4 मार्च तक व जिला स्तर पर 5 मार्च को, जोन स्तर पर 7 मार्च को व राज्य स्तर पर 9 मार्च को करवाया जाना है। प्रतियोगिता में 14 से 23 वर्ष तक के लड़के व लड़कियां भाग लेंगे जिनकी कट ऑफ डेट 01 जनवरी 2001 रहेगी। उन्होंने बताया कि खंड व जिला स्तर की सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। 28 फरवरी को खंड डबवाली व बड़ागुढा, 29 फरवरी को खंड ओढां व रानियां, 1 मार्च को खंड नाथूसरी चौपटा व ऐलनाबाद तथा 2 मार्च को खंड सिरसा के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सीएम कप प्रतियोगिता का आयोजन 5 मार्च को शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन अधिकारिक वेबसाइट पर ( https://haryanasports.gov.in/em-cup-2024/) पर करवाना सुनिश्वित करें। Also Read Haryana Breaking News हरियाणा के सिरसा में बड़ा दर्दनाक हादसा, गोरखधाम ट्रेन से कटने से 3 युवकों की मौत साथ ही टीम कैप्टन अपने हस्ताक्षर करके मोबाइन नंबर सहित सूची व खिलाड़ियों के दस्तावेज सूची के साथ सलग्न करके जिला खेल कार्यालय 24 फरवरी तक जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की गई टीम ही खंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। इसके अलावा अगर कहीं इंटरनेट संबंधी समस्या है तो टीम कैप्टन सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों के साथ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रफार्मा भरकर भी आवेदन कर सकते हैं।( मुख्यमंत्री कप2024) Breaking news इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी जी की सरेआम हुई हत्या अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती है। हरियाणा की भाजपा सरकार जहां एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती वहां आम आदमी कितना ही सुरक्षित महसूस करता होगा, आज ये भी हम सब के समक्ष साक्ष्य है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें। -किरण चौधरी बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.