ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिहरियाणा

बीजेपी की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, हर रोज घोटाले उजागर हो रहे हैं: चौधरी अभय सिंह चौटाला

ऐलनाबाद, 17 नवंबर( रमेश भार्गव 0 इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी सरकार घोटालों की सरकार है।

आज के अखबारों में ही चार घोटालों की खबर छपी है जिसमें एचएसवीपी में 52 करोड़ रूपए का रोड घोटाला, असंध की मंडी में 13 करोड़ रूपए का धान घोटाला, अंबाला के राजकीय पीजी कॉलेज में लैब, फर्नीचर खरीद में 7.25 करोड़ रूपए का घोटाला और केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में गुजरात की कंपनी द्वारा 32.28 करोड़ रूपए का घोटाला किया गया है।

एक दिन में 100 करोड़ से उपर के घोटालों का पर्दाफाश होना दर्शाता है कि कितने बड़े पैमाने पर बीजेपी सरकार के संरक्षण में घोटाले किए जा रहे हैं। बीजेपी के 11 साल के राज में रजिस्ट्री, निगमों में सफाई के लिए कूड़ा उठान, शराब, धान, खनन, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, पेपर लीक घोटाला जैसे हजारों करोड़ रूपए के बड़े बड़े घोटाले उजागर हो चुके हैं।

बीजेपी सरकार ने हरियाणा प्रदेश के उपर 4 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा का कर्जा चढ़ा दिया है, लेकिन पूरे प्रदेश में कर्ज का पैसा कहीं भी लगा हुआ दिखाई नहीं देता है। बेरोजगारी में पूरे प्रदेश मे नंबर एक पर लाकर खड़ा कर दिया है।

कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवालिया पिट चुका है। प्रशासन बेलगाम है जिसके कारण आम आदमी की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। नशे के व्यापारी धड़ल्ले से नशा बेच रहे हैं। माफिया सरेआम कालाबाजारी कर जनता को लूट रहे हैं।

प्रदेश में चारों तरफ अफरा तफरी और भय का माहौल है जिसके कारण जनता अपने आप को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। कुल मिलाकर बीजेपी की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और हरियाणा प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button