ब्रेकिंग न्यूज़मौसम

Weather Update: मानसून के कमजोर होते ही गर्मी बढ़ाएगी परेशानी

Weather Update: As the monsoon weakens, heat will increase trouble

Weather Update: अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो आने वाले एक सप्ताह में ही गर्मी फिर से शहर को आगोश में ले लेगी। पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचेगा।

दरअसल रविवार को ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया कि आने वाले 5-6 दिन पश्चिमी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने बारिश होने के आसार हैं।

बाकी हिस्से में मौसम पूरी तरह सूखा रहेगा। हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में मौसम सूखा रहने से तापमान बढ़ेगा। रक्षाबंधन के दिन तक ये पारा 40 डिग्री तक पहुंचेगा। रात का तापमान भी 29 से 30 डिग्री के करीब रहने के आसार हैं।

यानी बीते दिनों बारिश में जिन लोगों ने एसी चलाने बंद कर पंखे से काम चलाया था उन्हें वापस एयरकंडीशन और कूलर चलाने होंगे। क्योंकि पंखे से अब राहत वापस नहीं मिलेगी। फिलहाल मानसून कब सक्रिय होगा इसकी भी कोई संभावना नहीं जताई गई।

 

अब कूलर में लार्वा पनपेंगे, बदलते रहें पानी : मानसून में

सबसे बड़ी समस्या डेंगू की होती है। डेंगू मच्छर साफ और एक जगह रखे पानी में पनपते हैं। अगर बारिश होने के बाद आपने अपनी छतों या घरों के आसपास रखे पाळसिये या पशुओं को पीने वाले पानी को नहीं बदला तो चैक करें उसमें लार्वा बन गए होंगे।

इसलिए तुरंत ही गली-मोहल्ले, छतों या पर जहां भी पाळसिये या जमा पानी है उसे तुरंत बदलें या खाली करें। कूलर का पानी हर दूसरे दिन बदलें। कूलर को चैक करते रहें।

वरना डेंगू का डंक आपको या आपके परिवार के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पिछले साल कई अधिकारियों तक की डेंगू में जान चली गई थी। अगस्त से अक्टूबर तक डेंगू का सबसे रिस्की समय होता है।

इसलिए घरों में कूलर का पानी नियमित बदलें। पानी के ऊपर रोज पानी ना डालते रहें क्योंकि जब तक पूरी तरह पानी नहीं बदलेंगे तब तक लार्वा बनना बंद नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button